जैन समाचार: गुजरात स्थित जूनागढ़ में जैन तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी की पांचवी टोंक पर विवादित अनेतिक अतिक्रमण का मुद्दा उठाया श्री अखिलेश यादव ने

लेखक: *एडवोकेट खिल्लीमल जैन, अलवर (राज.) ——————————————- समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश जी यादव की गिरनार पहाड़ पर स्थित दिगंबर जैन धर्म की प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहर के प्रति चिंता का सम्पूर्ण दिगंबर जैन समाज सम्मान करता है। उनसे सादर सविनय निवेदन है कि जैन धर्म और समाज की इस प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर के विषय में समाज को न्याय दिलाने के लिए सभी दलों का सहयोग के लेकर संसद में हर संभव दृष्टि से संसदीय परंपराओं के आधार पर उठाने की पहल करने की अनुकंपा कर अनुग्रहित करें। गिरनार पर्वत की पाँचवीं टोंक पर स्थित जैन धर्म के 22 वे तीर्थंकर, भगवान कृष्ण के चचेरे भाई श्री नेमिनाथ जी की निर्वाण भूमि, मुक्ति स्थल है। उस स्थान पर प्राचीन काल से उनके पाषाण में उत्कीर्ण चरण चिह्न और पाषाण में उत्कीर्ण मूर्ति भी स्थापित हैं। जैनधर्म की ऐतिहासिक प्रमाणित धरोहर की रक्षा के लिए सभी राजनैतिक दलों का सहयोग-सहकार का और सुझावों का स्वागत है। ✍️🇳🇪✍️भारत देश में संविधान का शासन है। इस सैकड़ो वर्ष पहले यदि हिन्दू मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है तो उनका पुरातत्व सर्वे चल रहा है। गिरनार पहाड़ पर तो प...