जैन लड़कियां और अन्य धर्मों में विवाह (Jain Girls & Inter Religious Jain Marriages)
एक काल्पनिक कथा: एक 35 साल के लड़के (जिस परिवार में नियमित मांस और शराब का सेवन होता था) ने एक 26 साल की जैन लड़की को फंसा लिया और दोनों घर से भाग कर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे| पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों के परिवार वालो को थाने बुला लिया| थाने में दोनों परिवारों ने बहुत हंगामा किया| थानेदार समझदार था उसने दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया और सुबह आने को कहा| रात में थानेदार ने जैन लड़की को अपने कमरे में बुलाया और समझाया लेकिन लड़की किसी भी हालत में उस लड़के से अलग होने को तैयार नहीं थी| तब थानेदार ने कहा, ठीक है सुबह हम तुझे उस लड़के के साथ भेज देंगे लेकिन आज तुम हमारे और अपने होने वाले पति के लिए अपने हाथ से भोजन बना के हम ...