समाचार update: भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ कमेटी और आनंद जी कल्याण जी ट्रस्ट के बीच चल रहे उच्चतम न्यायालय में श्री सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ क्षेत्र को लेकर केस|

02/10/2024 जय जिनेंद्र, बीते दिन 2 अक्टूबर 2024 के दिन व्हाट्सएप पर सांध्य महालक्ष्मी न्यूज चैनल की ओर से देर शाम को श्री सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ क्षेत्र के संदर्भ में भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ कमेटी और श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक समाज की ओर से आनंद जी कल्याण जी ट्रस्ट के बीच चल रहे उच्चतम न्यायालय में न्यायिक झगड़े के संदर्भ में यह समाचार पढ़ने को मिला| (श्री जवाहरलाल जैन, अध्यक्ष, उ.प्र.-उत्तराखंड अंचल, तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा दिये गये इनपुट के आधार पर चैनल महालक्ष्मी द्वारा समाज हित में जारी) सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट में श्री सम्मेद शिखरजी विवाद पर अपडेट ॰ क्यों एक सम्प्रदाय चाहता है, इस केस को लंबा खींचना और विकास कार्यों को रोकना https://www.channelmahalaxmi.com/shikharji-case/ via ChannelMahalaxmi 02 अक्टूबर 2024/ अश्विन कृष्णा अमावस /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन| झारखण्ड उच्चतम न्यायालय, रांची की पूर्ण पीठ के अंतिम निर्णय और आदेश दिनांक 24 अगस्त 2004 के विरुद्ध कुल मिलाकर 21 अपील भारत के सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल क...