समाचार: गिरनार जी जैन तीर्थ क्षेत्र पर संसद में आवाज उठी

02/12/2024 विषय: गिरनार जी तीर्थ क्षेत्र पर संसद में आवाज उठी गिरनार जी तीर्थ क्षेत्र मुद्दे पर सहारनपुर से लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने लोक महत्व के इस विषय पर शून्य काल में संज्ञान लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को दिया नोटिस। नोटिस स्वीकार हो गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी की सहमति है। ’आदरणीय सभापति महोदय,’ आज मैं सदन का ध्यान एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। यह न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि अल्पसंख्यक जैन समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर व अधिकारों की सुरक्षा का भी प्रश्न है। माननीय महोदय, गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित पवित्र गिरनार पर्वत भारतवर्ष के प्राचीनतम धर्म, जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की मोक्षस्थली है। भगवान नेमिनाथ की निर्वाण भूमि, जिसे सदियों से जैन धर्मावलंबी श्रद्धा और आस्था से पूजते आए हैं, आज वहां जबरन कब्जा किया जा रहा है। अकबरनामा जैसे प्रतिष्ठित ऐतिहासिक ग्रंथ, ब्रिटिश कालीन रिपोर्ट्स, ए एस आई रिपोर्ट्स और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेज यह सा...